गाजियाबाद 01 मार्च (एजेंसी) एचआरआईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशंस के लेंग्विज क्लब ने इलोक्यूशन व टैक प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन ग्रुप के उपाध्यक्ष अंजुल अग्रवाल, डीपीएस की प्रबंधक निदेशक वैशाली अग्रवाल, महानिदेशक डाॅ वी के जैन व समूह निदेशक डाॅ एन के शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र.छात्राओं ने भाव-भंगिमा के साथ अपनी भाषण देने की कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर भाषण देकर संदेश दिया कि बोलना भी एक कला है। इस कला में निपुण होकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। होटल मैनेजमेंट के निदेशक प्रो सी एन सिंहा, एचआरआईएसटी के निदेशक डाॅ निर्दोष अग्रवाल, अतुल भूषण, रूपांजलि आदि भी मौजूद थे।