उत्तर प्रदेश दौरे पर प्रधानमंत्री के आगमन का योगी ने किया स्वागत
Lucknow, 25 अक्टूबर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे पर आगमन के लिये स्वागत किया। योगी ने प्रधानमंत्री के नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश दौरे पर रवाना होने के बाद ट्वीट कर कहा, “आध्यात्मिक चेतना की जीवंत प्रतीक एवं बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदयतल से अभिनंदन।”
28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर सिद्धार्थनगर एवं वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।इस यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने भी सुबह ट्विटर पर जानकारी देते हुये कहा कि वह सिद्धार्थनगर और वाराणसी की यात्रा के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में सबसे बड़ी ढांचागत परियोजना सहित अन्य विकास योजनाओं का आगाज करेंगे। योगी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुये एक अन्य ट्वीट में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी आज जनपद वाराणसी में 5189 करोड़ रुपये की लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री जी 64 हजार करोड़ रुपये लागत की ऐतिहासिक ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे। हर हर महादेव।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से जनपद वाराणसी में ₹5,189 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' का शुभारंभ…#HealthInfrastructureMission https://t.co/uK3fLIuS1Q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2021
लोगों को जनपद में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी
योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के सिद्धार्थनगर आगमन पर भी ट्वीट कर कहा, “भगवान गौतम बुद्ध की पावन धरा जनपद सिद्धार्थनगर में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। उनके आगमन और पाथेय से प्रदेश पुलकित हो जाता है।” उन्होंने कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 2329 करोड़ रुपये की लागत से जनपद सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर में नवनिर्मित मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे। अब लोगों को जनपद में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।”
उत्तर प्रदेश ने पिछले 5 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के प्रयासों से आम जनजीवन में सुधार को प्रत्यक्ष देखा है। आज उद्घाटित परियोजनाओं के माध्यम से देश-प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के साथ रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 25, 2021
यह भी देखें