Sahibabad News, 26 मार्च (एजेंसी)। मकनपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Nagariya Prathmik Health Centre Makanpur Ghaziabad) पर कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) की सुविधा मुहैया कराई गई है। यहां वरिष्ठ चिकित्सक (Senior doctors) द्वारा लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जा रही है। स्थानीय पार्षद अभिनव जैन (Abhinav jain) ने शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में मदद की बात कही। स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही पार्षद अपनी टीम के साथ आस-पास की सोसायटियों के लोगों से मिले और उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
अभिनव जैन (Abhinav jain) ने बताया कि प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जाती है। इस दौरान संजीव शर्मा, दिनेश, प्रमोद तिवारी उवं स्वाती चौरसिया मौजूद रहीं।
News Topic : Corona Vaccine, Abhinav jain, Corona Vaccination, Senior doctors, Nagariya Prathmik Health Centre Makanpur Ghaziabad
Web Title:Corona Vaccination : Councilor inspected Nagariya Prathmik Health Centre, Makanpur, Ghaziabad