- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनपद के विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण प्रारंभ
- भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फ्रंट लाइन के अधिकारियों कर्मचारियों के टीकाकरण की शुरुआत की गयी है
- सूची अनुसार संबंधित व्यक्ति को कन्ट्रोल रुम के माध्यम से उसके मोबाइल नम्बर पर टीका लगवाये जाने की सूचना दें
कुशीनगर, 11 फरवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनपद में विभिन्न केन्द्रो पर प्रारम्भ हुए कोविड टीकाकरण कार्य में आज जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचकर वैक्सिनेशन कराने की औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए टीका लगवाया।
टीकाकरण के पश्चात् जिलाधिकारी श्री लिंगम ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फ्रंट लाइन के अधिकारियों कर्मचारियों के टीकाकरण की शुरुआत की गयी है जिसके क्रम में आज मेरे तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा वैक्सिन लगवाया गया।
उन्होने कहा कि टीकाकरण इस बीमारी से बचाव का आवश्यक है। इसे लगवाने में कोई दिक्कत नही है। चरणबद्व तरीके से वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सूची अनुसार संबंधित व्यक्ति को कन्ट्रोल रुम के माध्यम से उसके मोबाइल नम्बर पर टीका लगवाये जाने की सूचना दें, ताकि वे अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर समय से टीका लगवा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज मेरे द्वारा टीका लगवाया गया है। टीकाकरण उपरान्त सुखद अनुभुति हो रही है। उन्होने लोगो को संदेश देते हुए कहा कि निर्भय होकर अपनी बारी आने पर टीका लगवायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र गुप्ता, सीएमएस डॉ. बजरंगी पाण्डेय, सहित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अन्य स्वास्थ कर्मी आदि उपस्थित रहे।
Web Title: