- पर्यवेक्षण मे अपराध की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे है अभियान
- फर्जी डिग्री के आधार पर सहायक अध्यापक की नौकरी का मामला
- सरकार का करोडो रूपये का चुना लगाने वाले को गिरफ्तार किया
कुशीनगर, 01 अप्रैल (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की कप्तानगंज (Kaptanganj )पुलिस द्वारा अभियुक्त के द्वारा फर्जी डिग्री ( fake degree) के आधार पर सहायक अध्यापक (Assistant teacher ) की नौकरी प्राप्त करके 26 साल से वेतन लेकर सरकार का करोडो रूपये का चुना लगाने वाले को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्र के अनुसार गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर (District Kushinagar ) सचिन्द्र पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police ) अयोध्या प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक कसया पीयूष कान्त राय के पर्यवेक्षण मे अपराध की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना कप्तान गंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 209/2019 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरूण कुमार मिश्र पुत्र रणजीत पता पडवौलिया थाना कुबेरस्थान (Kubersthan) जनपद कुशीनगर हाल मुकाम भोला जी पुरम बसारत पुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर को कनौडिया गांधी इण्टर कालेज के पास कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर से समय करीब 16.00 बजे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाले टीम सदस्यो में प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी, उ0नि0 श्रवण कुमार यादव, हे0का0 श्रीनिवास सिंह, अरविन्द कुमार राय शामिल रहे।
News Topic : Kaptanganj, fake degree, Assistant teacher, District Kushinagar, Additional Superintendent of Police, Kubersthan
Web Title:Crime News: Job worker arrested on the basis of fake degree