- रिसेप्शन में ज्यादा मेहमानों को बुलाने पर केस दर्ज
- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए
- IPC की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया
मुंबई 23 फरवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार पुणे में रिसेप्शन में ज्यादा मेहमानों को बुलाने पर भाजपा के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक और दो अन्य के खिलाफ देर रात केस दर्ज किया गया है। बता दे कि इस शादी में NCP चीफ शरद पवार, पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस, विधान परिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए थे।
सूत्रों के अनुसार सीनियर इंस्पेक्टर बालकृष्ण कदम ने बताया कि यह रिसेप्शन पुणे के मगरपट्टा इलाके में हुआ था। इस मामले को लेकर हड़पसर पुलिस स्टेशन में पूर्व सांसद और दो लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन, यानी IPC की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। रिसेप्शन समारोह के दौरान कई लोग बिना मास्क के देखे गए थे। हमारे पास इसका वीडियो भी है।
आजतक की खबर का असर – बीजेपी के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक के बेटे की शादी में उड़ी कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां, हुआ केस दर्ज #ATVideo #Pune @PKhelkar pic.twitter.com/dWcJqvBia7
— AajTak (@aajtak) February 22, 2021