पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची CSK
UAE 25 सितम्बर (एजेंसी) IPL-2021 फेज-2 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गये मुकाबले को चेन्नई ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। मैच में CSK के सामने 157 रनों का टारगेट था और टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही इसे हासिल कर लिया। RCB के खिलाफ मिली जीत के साथ ही धोनी एंड कंपनी एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
शानदार शुरुवात के बावजूद हारी RCB
RCB की शुरुआत काफी शानदार रही थी। पहले विकेट के लिए कप्तान कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 111 रनों की साझेदारी भी निभाई। एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB आसानी के साथ 200 का स्कोर बना लेगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। विराट कोहली (53) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा और उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
धोनी का किस्मत कनेक्शन
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए 24 सितंबर का दिन और 157 रन का स्कोर लकी साबित हो रहा है। भारत ने 14 साल पहले 2007 में 24 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 157 रन के स्कोर को डिफेंड कर खिताब जीता था। अब 24 सितंबर, 2021 को धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इसी स्कोर के साथ हरा दिया है।
यह भी देखें