अस्पताल के शव गृह के पास मृतक के परिजनों की भारी भीड़ देखी जा रही
अहमदाबाद, 06 अप्रैल (एजेंसी)। राज्य में एक बार फिर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत सी दिख रही है। अहमदाबाद के असारवा सिविल अस्पताल(Asarwa Civil Hospital) से पिछले चार दिन में कोरोना से मरने वालों के 30 से अधिक शव श्मशान में पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद(Ahmedabad) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल कैंपस में कोरोना बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को ही सुबह से लेकर शाम तक लगभग 9 से 10 शव श्मशान घाट पहुंच चुके हैं। अस्पताल के शव गृह के पास मृतक के परिजनों की भारी भीड़ देखी जा रही है। मृतकों के रिश्तेदारों के करुण रुदन से सिविल अस्पताल के इस इलाके का माहौल गमगीन बना हुआ है। एक ही एंबुलेंस में एक साथ दो शवों को सिविल अस्पताल से कब्रिस्तान या श्मशान घाट पहुंचाया जा रहा है। शव लेने के लिए भी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
किडनी अस्पताल के 169 बेड कोविड के लिए अधिग्रहत किए जा चुके हैं
बताया गया कि नरोडा के 73 वर्षीय जितेंद्र रावल का सोमवार को कोरोना से निधन हो गया। उनके बेटे ने बताया कि मौत की सूचना उसे दोपहर 2 बजे दी गई थी लेकिन दो घंटे बाद भी शव नहीं सौंपा गया। आधिकारिक स्तर पर में मरने वालों की संख्या सही नहीं बताई जा रही है। अस्पतालों में कोविड(Covid) मरीजों के लिए बढ़ाए गए बेड अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तक सिविल कैंपस के कोविड अस्पतालों में 840 मरीज भर्ती थे। इनमें 1200 बेड वाले कोविड अस्पताल में 647 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, 125 मरीज बाइपैप हैं, 322 ऑक्सीजन पर निर्भर हैं और 175 स्थिर हैं। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सिविल कैंपस में 75 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन थेरेपी के किसी न किसी रूप में हैं। किडनी अस्पताल(Kidney hospital) के 169 बेड कोविड के लिए अधिग्रहत किए जा चुके हैं। जबकि कैंसर अस्पताल में कोविड के लिए 30 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। 500 कोविड बेड के साथ एक नया किडनी अस्पताल शुरू किया जाएगा।
कोरोना से दूसरी बार संक्रमित मरीज के नमूने जांच के लिए पुणे भेजे गए
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोरोना मामलों की संख्या बढ़ते देख कर 1100 बेड की क्षमता बढ़ाने की तैयारी चल रही है। कोरोना जांच में लाई गई तेजी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल कैंपस के बीजे मेडिकल कॉलेज में रोजाना कोरोना टेस्टों की संख्या 600 से बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से दूसरी बार संक्रमित मरीज के नमूने जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। अध्ययन कर यह जांच की जा रही है कि कौन सा स्ट्रेन से संक्रमण हुआ था। पोस्टमार्टम में तीन गुना बड़े मिले फेफड़े बीजे मेडिकल कॉलेज में छह कोविड शव परीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि फेफड़ों का वजन में तीन गुना हो गए थे। इसके अलावा और भी छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
News Topic : Asarwa Civil Hospital, Kidney hospital, Ahmedabad, coronavirus, Covid
Web Title:Death toll from Corona in Ahmedabad increases, people upset to take dead body