गाजियाबाद 19 फरवरी (एजेंसी) डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा ग्रैंड पेरेंट्स डे का आॅनलाइन आयोजन किया गया। समारोह में कई गतिविधियां हुईं जिनके माध्यम से छात्र- छात्राओं को उनके दादा-दादी व नाना-नानी के साथ जुडाव का एहसास कराया गया। विद्यालय की प्रधानाचाय मीरा माथुर ने बच्चों को दिए गए ममता व स्नेह के प्रति उनके ग्रैंड पैरेंटस का आभार व्यक्त किया व वीडियो बनाकर प्रस्तुत करने के लिए प्रेररत किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष की शाखाएं कितनी भी दूर तक क्यों फैली हों, उनका जुडाव जडों से हमेशा बना रहता है।
बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के साथ समय व्यतीत करते हुए, नृत्य करते हुए, बातें करते हुएए खेलते हुए अनेक भावुक वीडिओ बनाकर भेजे और अपने ग्रेंड पेरेंट्स को सम्मान अनुभव कराया। सभी वीडियो की प्रस्तुति समारोह में की गई। बच्चों के ग्रैंड पैरेंटस ने स्वरचित कविता वाचन के साथ सिलाई-कढाई अदि के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा दिखाई। डीपीएसजी सोसायटी की सदस्य निहारिका पाठक ने ग्रैंड पैंरेंटस की प्रतिभा को सराहा और उनका सम्मान किया। विद्यालय की जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका निहारिका यादव ने सभी क धन्यवाद किया।