- प्रकृति संरक्षण के लिए लगातार काम किया जा रहा
- आईपीएस कैंपस में पाकड़ और जामुन के पौधे लगाए जाएंगे
- प्रकृति पौधशाला में लगातार पौधे तैयार किए जाते हैं
साहिबाबाद, 19 मार्च (एजेंसी)। देहरादून के आईपीएस कैंपस में पाकड़, नीम, गुलर और जामुन के पौधे लगाए जाएंगे। वसुंधरा सेक्टर-1 स्थित प्रकृति पौधशला में तैयार किए गए करीब 450 पौधे लेकर प्रकृति रूपा भाई अपनी टीम के साथ शुक्रवार को देहरादून के लिए रवाना हुए। प्रकृतिरूपा भाई दुर्गा प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रकृति पौधशाला में लगातार पौधे तैयार किए जाते हैं। यह पौधे अलग-अलग जगहों पर लगाए जाते हैं।
प्रकृति संरक्षण के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत शुक्रवार को वह अपनी टीम के साथ 450 पौधे लेकर देहरादून के लिए रवाना हुए। यह पौधे वहां आईपीएस कैंपस में लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी कैंपस के लोगों को दी जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व प्रकृति पौधशाला में तैयार पौधे अयोध्या में लगाए जाएंगे।