पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train India) में दस रुपए की जगह लगेंगे अब तीस रुपए
New Delhi, 04 अप्रैल। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में आज से अलग-अलग रूट पर 14 पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train India) चलेंगी। हालांकि, इनमें सफर करने के लिए लोगों को पहले की अपेक्षा अधिक जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि इन सभी ट्रेन (Train) को मेल व एक्सप्रेस (Mail Express Train) बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस तरह पहले जिस दूरी की पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train India) में सफर करने में 10 रुपये लगते थे, उसी दूरी के लिए अब 30 रुपये लगेंगे।
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा
इससे पूर्व दिल्ली से छह पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train India) मेल-एक्सप्रेस (Mail Express Train) बनाकर चलाई गई थीं। अब चलाई जाने वाली ट्रेन पानीपत (Panipat), कुरुक्षेत्र (Kurukshetra), गाजियाबाद (Ghaziabad), रेवाड़ी (Rewari), पलवल (Palwal), सहारनपुर (Saharanpur), अंबाला (Ambala), शामली (Shamli) आदि रूट पर होंगी। इससे दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। कोरोना पूर्व दिल्ली-एनसीआर में 150 से अधिक पैसेंजर ट्रेन चलाई जाती थीं।
News Topic : Delhi NCR, Saharanpur, Ambala, Shamli, Ghaziabad, Panipat, Kurukshetra, Passenger Train India, Mail Express Train, Mail Express Train,
Web Title:Delhi NCR : Passenger trains will run on 14 different routes in Delhi NCR