नई दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी)। डीटीसी ने बस चालकों की भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है। डीटीसी ने अनुबंध के तहत होने वाली चालकों की भर्ती को लेकर वेब आधारित ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इससे चालकों की भर्ती बिना किसी परेशानी और तेजी के साथ हो सकेगी।
डीटीसी में चालक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को डब्लूडब्लूडब्लू डॉट डीटीसीड्राईवर-आरपी डॉट कॉम लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। इस पर अभ्यर्थी मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर अभ्यर्थी के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। पोर्टल पर अपलोड किए दस्तावेजों का सत्यापन होगा। साथ ही आवेदक को दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके बाद प्री ड्राइविंग टेस्ट और चिकित्सीय जांच, 15 दिन का प्रशिक्षण और अंतिम ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा।
बता दें, कि आने वाले समय में डीटीसी के बेड़े में एक हजार लो फ्लोर सीएनजी बस और 300 इलेक्ट्रिक बसों की खेप शामिल होने वाली है। ऐसे में डीटीसी में चालकों और कंडक्टर की आवश्यकता पड़ सकती है।
Web Title: