गाजियाबाद 20 फरवरी (एजेंसी) श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर की ओर से हरिद्वार कुम्भ में दो महीने तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे को श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार नाम दिया गया है। मंदिर के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि ने बताया कि श्रीमहन्त गौरी गिरि महाराज व श्रीमहन्त राम गिरि महाराज की पुण्य स्मृति मे यह भंडारा हरिद्वार में ललितारापुल विरला घाट पर लम्बे हनुमान मन्दिर के निकट लगाया जाएगा जो 27 फरवरी से 27 अप्रैल तक चलेगा।
दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग के सहयोग से लगने वाले भंडारे में प्रत्येक दिन पांच सौ से अधिक श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे। भंडारे को लेकर तैयारियां जारी हैं और उन्होंने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमंहत हरि गिरि महाराजए अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराजए सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती महाराजए सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि महाराजए सचिव श्रीमहन्त मोहन भारती महाराजए श्रीमंहत महेश पुरी महाराज आदि के साथ भंडारे स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है।