तालाब का पानी सड़क पर भरने से हुआ हादसा
Agra 22 अक्टूबर (एजेंसी) आगरा के पिनाहट कस्बे में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां तालाब का पानी सड़क पर भरने के चलते लगभग तीन दर्जन बच्चों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी। गनीमत रही कि ग्रामीणों को हादसे की जानकारी मिल गयी ।
बस के शीशे तोड़ कर मासूमों को बाहर निकाला
लोगों ने तत्काल बस के शीशे तोड़ कर मासूमों को बाहर निकाल लिया। हादसे में तीन बच्चे चोटिल हुए हैं। स्थानीय ग्रामीण वर्षों से जलभराव की इस समस्या का समाधान न होने के लिए जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।
#आगरा – स्कूली बच्चों की बस तालाब में पलटी मची भगदड़
ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बाहर
पिनाहट के गांव नया बांस में तालाब में पलटी बस , बडा हादसा होने से टाला ग्रामीणों में आक्रोश,वीडियो वायरल @agrapolice @112UttarPradesh @myogiadityanath @rakhi_thanku @rishusa92528567 pic.twitter.com/T5xwb9rGbw— Vikram Singh /NewsXpress.tv सच की आवाज (@JournalistVikr1) October 22, 2021
यह भी देखें