बॉलीवुड में शादियों का दौर जारी है। हाल ही में श्रिया सरन ने रशियन टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोशेचेव से शादी की और अब सोनम कपूर भी जल्द सात फेरे लेने की तैयारी में हैं। एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट की मुताबिक, सोनम फिलहाल ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग खत्म करने के बाद वो 11 और 12 मई को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर रही हैं।
सोनम और आनंद दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक स्विट्जरलैंड के जिनेवा में शादी करेंगे,जिसे सोनम ने अपनी छोटी बहन रिया के साथ कई वेन्यू देखने के बाद फाइनल किया है।
सोनम ने अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए फेमस डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला को फाइनल किया है। इसके अलावा Ralph and Russo सोनम की वेडिंग के बाकी कपड़ों को डिजाइन करेंगे।रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की डेट और वेन्यू फिक्स होने के बाद अब सोनम के पिता अनिल कपूर ने फ्लाइट्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है। सके साथ ही मेहमानों को फोन कॉल और वेडिंग इन्विटेशन भी भेजे जा रहे हैं।
सोनम कपूर ने 2016 में पिता अनिल कपूर के 60वें बर्थडे पर आनंद आहूजा के साथ अपनी रिलेशनशिप को पब्लिकली एक्सेप्ट किया था। आनंद आहूजा दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैं। पिछले 2 सालों से दोनों सीक्रेटली डेटिंग कर रहे हैं। दोनों को कभी इवेंट्स में तो कभी लंदन वेकेशन पर देखा जा चुका है।
आनंद फैशन ब्रांड Bhane के मालिक है। उन्होंने व्हार्टन बिजनेस स्कूल (यूएस) से पढ़ाई की है। बता दें, Bhane सोनम के फेवरेट फैशन ब्रांड्स में से एक है। कई मौके पर वे Bhane के डिजाइन्स कैरी करती हैं।
Web Title: