गाजियाबाद 27 फरवरी (एजेंसी) एके चिल्ड्रन अकैडमी राजनगर एक्सटेंशन ने बच्चों की परीक्षा करा दी है। परीक्षा के लिए अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक व गाजियाबाद पैरेंटस असोसिएशन का धन्यवाद किया है। असोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी ने बताया कि स्कूल द्वारा दो दिन पहले फीस ना जमा करा पाने वाले बच्चों को परीक्षा देने से रोक दिया गया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
संस्था के सहयोग से पेरेंट्स द्वारा स्कूल के गेट पर प्रदर्शन करने पर स्कूल ने बच्चों को अंदर बुलाया, मगर दो घण्टे स्कूल के अंदर बैठा कर बच्चों को बिना परीक्षा लिये ही घर वापस भेज दिया था। इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से करने पर उन्होंने प्रधानाचार्य से फोन पर बात कर पेरेंट्स से मिलकर समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य व पेरेंट्स के बीच मीटिंग हुई जिसमें बच्चों की परीक्षा कराने पर सहमति बनी और शुक्रवार को सभी बच्चों की परीक्षा स्कूल द्वारा करा दी गई।