गाजियाबाद 08 मार्च (एजेंसी) एमबीबीएस प्रफेशनल सैकंड व प्रफेशनल फाइनल पार्ट वन की मुख्य व सप्लीमेंटरी परीक्षा के लिए आठ मार्च से आॅनलाइन फार्म भरने शुरू हो गए। आॅनलाइन परीक्षा फार्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार एमबीबीएस प्रफेशनल सैकंड व प्रफेशनल फाइनल पार्ट वन की मुख्य व सप्लीमेंटरी परीक्षा के लिए आॅनलाइन परीक्षा फार्म आठ मार्च से 15 मार्च तक भरे जा सकेंगे। भरे गए परीक्षा फार्म को काॅलेजों में 16 मार्च तक जमा किया जा सकेगा। वहीं काॅलेजों के लिए यूनिवर्सिटी में फार्म जमा करने की अंतिम डेट 17 मार्च रहेगी।
परीक्षा शुल्क भी 15 मार्च तक आॅनलाइन ही जमा होगा। परीक्षा फाम्र भरते समय फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। फार्म पर अलग से फोटो चिेपकाने पर फार्म को निरस्त कर दिया जाएगा। फार्म में सभी सूचनाएं भी आॅनलाइन ही भरनी होंगी। काॅलेजों को परीक्षा फार्म की ठीक से जांच करनी होगीए साथ ही न्यूनतम योग्यता सम्बंधी प्रमाण.पत्र भी लगाना होगा।ं कोई गलती रह जाने पर फार्म के निरस्त होने की जिम्मेदारी सम्बंधित काॅलेज की होगी।