गाजियाबाद 22 फरवरी (एजेंसी) एमएड व एमफिल की वार्षिक परीक्षा के लिए नोडल सेंटरों की सूची जारी कर दी गई है। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से गाजियाबाद के दो काॅलेजों को नोडल सेंटर बनाया गया है। एमएड व एमफिल की वार्षिक परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा के लिए मेरठ व सहारनपुर मंडल के हर जिले में नोडल सेंटर भी बनाए हैं, जो परीक्षा पर नजर रखने के साथ परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग देंगे। गाजियाबाद में एमएमएच काॅलेज व गिन्नी देवी पीजी काॅलेज को नोडल सेंटश्र बनाया गया है। एमएमएच काॅलेज से 20 काॅलेजों को सम्बद्ध किया गया है। इनमें एचएलएम काॅलेज, इंटीग्रेटिड अकैडमी आॅफ मैनेजमेंट टेक्नोलाॅजी, मेवाड इंस्टीस्टूट आॅफ मैनेजमेंट, आईएमई लाॅ काॅलेज, इंस्टीटयूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज, सुंदरदीप काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाॅजी, भगबती इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एंड साइंस, एमएमएच काॅलेज, वीएमएलजी, आईएएमआर, मार्डन काॅलेज आॅफ प्रफेशनल्स स्टडीज, आधुनिक इंस्टीटयूट गाजियाबाद के हैं।
वहीं आईआईएमटी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट, रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीटयूट, ग्लोबल इंस्टीटयूट आॅफ इन्फोरमेशन टेक्नोलाॅजी, इंस्टीटूयट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रेटर नोएडा इंस्टीटयूट आॅफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा के हैं। गिन्नी देवी पीजी काॅलेज मोदीनगर से एसआरएस इंस्टीटयूट व एमएम काॅलेज को सम्बद्ध किया गया है। वहीं परीक्षा के लिए दो केंद्र एमएमएच काॅलेज व वीएमएलजी काॅलेज में बनाए गए हैं। एमएमएच काॅलेज में पांच व वीएमएलजी काॅलेज में दो काॅलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।