गाजियाबाद 24 फरवरी (एजेंसी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के लिए चल रहे आधारभूत प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। साथ ही रिक्रूट आरक्षियों से सीधा संवाद भी किया। एसएसपी कलानिधि नैथानी कहा कि अच्छा शारीरिक, मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है।
पुलिस में जहां एक ओर बदलते समाज के हिसाब से प्रशिक्षण का अत्यधिक महत्व है, वहीं अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। नवीन तकनीक एवं नए नियम कानून विशेष अधिनियम आदि से भी पूर्णतया वाकिफ होना आवश्यक है। शस्त्रों के प्रयोग में दक्षता एवं कब बल प्रयोग करना है और कब नहीं तथा किन परिस्थितियों में करना है यह सब भी जानना जरूरी है।