- आग लगने की सूचना तड़के करीब 3:47 मिनट पर मिली
- दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी दी
- फैक्टरी में प्लास्टिक और नेलपॉलिश बनाने का समान रखा हुआ था
नई दिल्ली, 27 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में शनिवार को तड़के एक फैक्टरी में आग लग गई। घटनास्थल से एक जला हुआ शव बरामद हुआ है। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के काम में लगे एक दमकल कर्मी की उंगली जल गई और उसे घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बज कर 47 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को रवाना किया गया।
दिल्ली के प्रतापनगर में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ईमारत के अन्दर का सारा सामान जलकर राख हो गया.#Delhi #pratapnaga #fire #news #News18India pic.twitter.com/eHi5iF2QwL
— News18 India (@News18India) February 27, 2021
बाद में दस और गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पाया गया। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग फैक्टरी के प्रथम तल पर लगी और यह दूसरे तल तक फैल गई। फैक्टरी में प्लास्टिक और नेलपॉलिश बनाने का समान रखा हुआ था, जिसने आग पकड़ ली। उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर एक जला हुआ शव बरामद हुआ है। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली: प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल विभाग की टीम काबू पाने की कोशिश कर रही है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, "सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई, फायर विभाग के एक व्यक्ति को चोट आई है। हमारी 18 गाड़ियां काम कर रही हैं, आग काबू में है।" pic.twitter.com/1TQ2k8RC3h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2021