फारुख शेख (Farooq Sheikh) के जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि
फारुख शेख (Farooq Sheikh) 70वें जन्मदिन पर गूगल (Google) ने उन्हें डूडल (Doodle) बनाकर श्रद्धांजलि दी है. आप फारुख शेख को याद करें तो कभी आपके सामने ‘चश्मे बद्दूर’ (Chashme Baddoor) का किरदार सिद्धार्थ सामने आ जाएगा, तो कभी नवाबी अंदाज में ‘उमराव जान’ (Umrao Jaan) का नवाब या फिर कभी फिल्म ‘साथ-साथ’ (Saath Saath) का बेबस बेरोजगार युवक. फारुख शेख (Farooq Sheikh) ने 90 के दशक से फिल्मों में काम करना कम कर दिया था और टीवी की ओर रुख कर लिया. फारुख बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी के ऐसे कलाकार रहे, जो कभी विवादों में नहीं फंसे.
यह भी पढ़ें : गूगल ने याद किया अभिनेता फारुख शेख को
गुजरात के अमरोली में 25 मार्च को हुआ था फारुख शेख (Farooq Sheikh) का जन्म
गुजरात के अमरोली (Amroli Gujarat) में 25 मार्च, 1948 को एक जमींदार परिवार में जन्मे फारुख शेख (Farooq Sheikh) पांच भाई बहनों में सबसे बड़े थे. उनकी शिक्षा मुंबई में हुई थी. वकील पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए फारुख ने भी शुरुआत में वकालत के पेशे को ही चुना, लेकिन उनके सपने और उनकी मंजिल कहीं और ही थे. वकालत में खुद अपनी पहचान न ढूंढ़ पाए फारुख ने उसके बाद अभिनय को बतौर करियर चुना.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पटवारियों का धरना स्थगित
फिल्म गर्म हवा (Garm hava) में किया था मुफ्त में काम
फारुख शेख ने अपनी पहली फिल्म ‘गर्म हवा(1973)’ (Garm Hava) में मुफ्त में काम करने को हामी भरी थी. रमेश सथ्यू यह फिल्म बना रहे थे और उन्हें ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो बिना फीस लिए तारीखें दे दें. वैसे, इस फिल्म के लिए फारुख शेख को 750 रु. मिले, लेकिन तुरंत नहीं बल्कि पांच साल बाद.
उमराव जान (Umrao Jaan) में नवाब सुुल्तान के किरदार में छोड़ी थी अमिट छाप
वह एक ऐसे कलाकार थे, जो अभिनय के हर मंच और छोटे-बड़े हर किरदार को पूरी वफादारी से निभाते थे. पुरुष प्रधान फिल्मों के दौर में भी फारुख ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें रेखा (Rekha) पर केंद्रित ‘उमराव जान’ ( Umrao Jaan) में एक छोटा-सा किरदार निभाने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं थी. फिल्म के पोस्टर पर ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म में भी रेखा (Rekha) ही छाई थीं. लेकिन फारुख ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया और नवाब सुल्तान (Nawab Sultan) के अपने किरदार की अमिट छाप छोड़ दी.
यह भी पढ़ें : Satta Matka Market के बारे में जाने विस्तार से
अपने अभूतपूर्व अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते थे फारुख शेख
अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले फारुख शेख ने फिल्मों की संख्या की जगह उनकी गुणवत्ता पर ध्यान दिया और यही कारण है कि अपने चार दशक के सिने करियर में उन्होंने लगभग 40 फिल्मों में ही काम किया
कई टीवी धारावाहिकों में भी किया था बेहतरीन काम
फारुख ने 90 के दशक के अंत में कई टीवी धारावाहिकों (Tv Serial) को भी अपने बेहतरीन अभिनय से सजाया, जिनमें सोनी चैनल (Sony Channel) पर ‘चमत्कार’, स्टार प्लस (Star Plus) पर ‘जी मंत्रीजी’ आदि शामिल थे. एनडीटीवी (NDTV) द्वारा बनाए गए कार्यक्रम ‘जीना इसी का नाम है’ (Jeena Isi ka naam hai) में भी फारुख ने काम किया. उन्होंने शरत चंद्र चट्टोपाध्याय (Sarat Chandra Chattopadhyay) के विख्यात उपन्यास पर आधारित दूरदर्शन धारावाहिक ‘श्रीकांत’ (Shrikant Doordarshan Serial) में भी मुख्य भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें : www.tamilrockers.com 2020 tamil movies download hd के बारे में जानिए विस्तार से
News Topics : Shrikant Doordarshan Serial, Sarat Chandra Chattopadhyay, Jeena Isi ka naam hai, NDTV, Sony Channel, Rekha, Nawab Sultan, Umrao Jaan, Garm Hava, Farooq Sheikh, Saath Saath, Chashme Baddoor, Doodle, Google
यह भी देखें