अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
नई दिल्ली, 08 अप्रैल (एजेंसी)। दिल्ली के दिलशाद गार्डन(Dilshad Garden) औद्योगिक इलाके में बृहस्पतिवार की सुबह चार मंजिला इमारत में एक स्टेशनरी गोदाम में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा(Delhi Fire Service) (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया
डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं दमकलकर्मी
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘दिलशाद गार्डन औद्योगिक इलाके में चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित स्टेशनरी गोदाम में आग लग गई। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी(Fire brigade) आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है।
News Topic : Dilshad Garden, Delhi Fire Service, Fire brigade
Web Title:Fire in stationery warehouse in Dilshad Garden