Ghaziabad News : गेट परीक्षा (GATE Exam) में देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) को परमार्थ समिति (Parmarth Seva Samiti Ghaziabad) की ओर से सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने शुभम को उसके निवास पर जाकर सम्मानित किया।
संस्था के चेयरमैन वीके अग्रवाल (V K Agarwal) ने कहा कि शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) ने गेट की परीक्षा (GATE Exam) में देश में पहला स्थान प्राप्त कर गाजियाबाद (Ghaziabad) का नाम रोशन किया है। शुभम का पूरे परिवार के साथ अंग वस्त्र, बुके भेंटकर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।
शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कथन आपदा को अवसर में बदलना सीखना चाहिए से प्रेरणा पाकर ही वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। विश्व ब्राह्मण संघ Vishwa Brahmin Sangh (VBS) के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान, अग्रवाल संगठन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता, राजेंद्र नगर अग्रवाल संगठन सभा के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मंत्री आशीष अग्रवाल, संरक्षक नरेश बंसल आदि भी मौजूद थे।
News Topic : Vishwa Brahmin Sangh (VBS), PM Narendra Modi, Shubham Gupta, GATE Exam, Parmarth Seva Samiti Ghaziabad
Web Title:GATE exam topper Shubham Gupta honored