गाजियाबाद 14 मार्च (एजेंसी) जीटी रोड भाटिया मोड़ पर ई स्टोर इंडिया सुपर मार्केट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने किया। इस मौके पर पार्षद हिमांशु लव के अलावा बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे शोरूम व शुकराना गुरुजी एसोसिएट एक के संचालक नरेंद्र तरीका, उषा तरीका, आलोक सिंघल व अश्विनी शर्मा ने बताया कि ई स्टोर इंडिया सुपर मार्केट पर जहां सस्ते दाम में रोजमर्रा का सभ्ीा सामान मिल जाता है ।
वहीं लगातार निशुल्क चिकित्सा कैंप भी लगाए जाते हैं, जिनमें नाडी विशेषज्ञ आकर नाडी से ही रोगों का पता कर उनका इलाज करते हैं। ऐसा कैंप जल्द ही लगाया जाएगा।