Ghaziabad News, 12 फरवरी (एजेंसी)। सरस्वती विहार (Saraswati Vihar Colony Ghaziabad) में हुए तिहरे हत्याकांड के सूत्रधार और हत्यारोपी उमा के पति हरीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी लगातार छह घंटे पूछताछ के बाद हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
मसूरी कोतवाली पुलिस (Thana Masuri Janpad Ghaziabad) ने बताया कि संदेह के अधार पर आरोपी हरीश को गुरुवार की शाम को हिरासत में लिया गया था। उससे वारदात के संबंध में काफी पूछताछ की गई, शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन बाद में उसने ना केवल वारदात में संलिप्तता कबूल कर ली, बल्कि यह भी बता दिया कि इस पूरी वारदात की रूपरेखा उसी ने तय की थी। वहीं वारदात के ठीक पहले वह अपनी लोकेशन को लेकर पुलिस को भ्रमित करने के लिए कोकिलावन निकल गया।
इस प्रयास में यह कुछ हद तक सफल भी रहा, लेकिन उमा के मोबाइल की कॉल डिटेल के चलते फंस गया। मसूरी कोतवाल राघवेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी को हत्या और लूट की षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि योजना पूरी तरह से फुलप्रूफ थी। इसमें हत्यारोपी उमा और सोनू को मौके से सभी सुराग मिटाकर आना था। यहां तक कि फिंगर प्रिंट आदि भी मिटा देना था, इसके लिए आरोपी ग्लब्स आदि भी लेकर आए थे। इनकी योजना में कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं था। इसके लिए इन्होंने तीन दिन तक लोकमन सिंह के घर से लेकर दुकान तक विधिवत रैकी कर ली थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्यारोपी लूट के इरादे से गए थे। आरोपियों ने अलग अलग हुई पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह पहले डॉली के बच्चों को बहाने से बाहर भेजकर उसे काबू करने वाले थे। फिर उसे डरा धमका कर लूट करने के बाद उसकी हत्या करने वाले थे। लेकिन चूंकि बच्चे पढ़ रहे थे और ट्यूशन पढ़ाने आई अंशू भी उठने को तैयार नहीं थी। ऐसे में आरोपियों ने पहले हत्या की और बाद में लूट को अंजाम दिया।
News Topic : Thana Masuri Janpad Ghaziabad, Saraswati Vihar Colony Ghaziabad
Web Title: