Ghaziabad muradnagar news । मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय खुरर्मपुर प्रथम में बच्चों के प्रथम आगमन पर स्वागत उत्सव का आयोजन किया गया। एक वर्ष बाद स्कूल पहुंचे अपने शिक्षकों व मित्रों से मिलकर खुश नजर आए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि शासन द्वारा एक मार्च से कक्षा एक से पाँच तक के विद्यालयों को कोविड19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए खोले जाने के निर्देश दिए गए थे।
सोमवार व ब्रहस्पतिवार को कक्षा एक व पाँचवे मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा दो व चार तथा बुधवार व शनिवार को कक्षा तीन का संचालन किया जाना है। प्रथम दिवस सोमवार को विद्यालय में कक्षा एक व पाँच के बच्चे विद्यालय आये। विद्यालय को गुब्बारों व रंगीन झंडियो आदि से सजा देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
स्वागत के साथ साथ बच्चों कोविड की गाइडलाइंस का भी पालन किया गया। बच्चों को पर्याप्त सामाजिक दूरी के साथ सेनेटाइज कराते हुए कक्षा में प्रवेश कराया गया। अर्चना यादवए नवीन त्यागीएमनोज त्यागीएमाधुरीए प्रीति आदि भी मौजूद रहीं।
Web Title:Ghaziabad muradnagar news :