Ghaziabad Nagar Nigam : वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव (Himanshu Love Ghaziabad) ने आरोप लगाया है नगर निगम (Municipal Corporation Ghaziabad) में कार पार्किंग (Car Parking) के नाम पर खुली लूट चल रही है। उन्होंने मामले की जांच करने की मांग भी की है।
हिमांशु लव (Himanshu Love Ghaziabad) ने पार्किंग (Car Parking) के नाम अवैध वसूली का लगाया आरोप
हिमांशु लव (Himanshu Love Ghaziabad) ने कहा कि नगर निगम (Ghaziabad Nagar Nigam) कार पार्किंग के ठेके (Ghaziabad nagar nigam parking tender) छोडता है। इनमें सबसे अधिक कमाई वाले ठेके यशोदा अस्पताल (Yashoda Hospital Nehru Nagar), ऑपुलेंट मॉल (Opulent Mall Ghaziabad) व तहसील कम्पाउड (Tehsil Compound Ghaziabad) हैं। इन ठेकों को रोजाना के हिसाब से दिया जाता है। यशोदा अस्पताल (Yashoda Hospital) 500 रूपये, ऑपुलेंट मॉल (Opulent mall) 800 रूपये रोज व तहसील कम्पाउंड (Tehsil Compound Ghaziabad) 600 रूपये रोज पर दिए गए हैं जबकि यशोदा अस्पताल (Yashoda Hospital) से रोजाना 40 से 50 हजार, ऑपुलेंट मॉल (Opulent mall) से रोजाना चार से पांच हजार व तहसील कम्पाउंड से रोजाना 20 से 25 हजार रूपये पार्किंग के रूप में वसूले जाते हैं।
कार पार्किंग के खेल में पार्किंग माफिया (Car Parking Mafia) के लिप्त होने की आंशका जताई
इन कार पार्किंग में भूमाफिया (Car Parking Mafia) भी शामिल हैं और नगर निगम ((Ghaziabad Nagar Nigam)) में यह घोटाल पता नहीं कब तक चलेगा। सिटी जोन ( City Zone Ghaziabad) इस घोटाले में पूरी तरह से लिप्त है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि यदि कार पार्किंग (Car Parking) से इतनी मोट कमाई होती है तो नगर निगम (Ghaziabad Nagar Nigam) खुद उन्हें क्यों नहीं चलाता है। एक तरफ नगर निगम कहता है कि ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता की जांच करेंगे, दूसरी तरफ टेंडरों पर 20 से 25 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है।
हिमांशु लव (Himanshu Love Ghaziabad) ने नगर निगम पर भी लगाया आरोप
ऐसे में ठेकेदारों की जांच करने से पहले निगम को पहले खुद की चादर साफ करनी चाहिए। पिछले दिनों डीजल चोरी का प्रकरण चर्चा में रहा। बिना अधिकारियों की मिलीभगत के यह चोरी नहंी हो सकती है। अतः इन सभी की उच्च स्तरीय जांच कमेटी द्वारा जांच की जानी चाहिए।