Ghaziabad News 23 मार्च (एजेंसी) भोले की फौज 1008 द्वारा रामलीला मैदान में शिव वंदना का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिव भजनों पर लोग झूमते रहे। मुख्य आकर्षण बाबा महाकाल का स्वरूप रहा, जिसे देखकर भक्त भाव-विभोर हो गए। शिव भजनों से वातावरण शिवमय हो गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने ज्योति प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। टी सीरीज गायक प्रेम मेहरा द्वारा बाबा का गुणगान किया गया। उन्होंने बाबा के भजन बम भोले बम भोले बम बम बम एवं शिव स्तुति करके भक्तों को भाव विभोर कर दिया। हनुमान की झांकी, औघड़ की झांकी एवं काली मां के स्वरूप की झांकी भी सराही गई।
वीके अग्रवाल पूर्व विधायक सुरेश बंसल, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बीके शर्मा हनुमान पिंकी चौधरी भाजपा नेता मयंक गोयल सुभाष छाबड़ा हरीश मल्होत्रा विजय मित्तल अमित जिंदल विजय कक्कड़ राकेश बवेजा सौरभ जायसवाल संरक्षक एवं भाजपा नेता राकेश रहेजा नरेश खन्ना पंडित महेश चंद्र वशिष्ट विजेंद्र यादव सुरेंद्र कुमार मुन्नी पिंकी चौधरी सुभाष बजरंगी राहुल चौधरी सुनील कक्कड़ सागर शर्मा अरनव वशिष्ठ ऋषभ शर्मा दीपांशु त्यागी नवनीत छाबड़ा हरि मेहता मामा धर्मपाल कुकरेजा सचिन मित्तल राहुल तंवर संजय शर्मा गुलशन चावला राजीव वर्मा सुनील चाचा हरीश मल्होत्रा राकेश जैन अमोल खत्री मदनलाल कक्कड़, योगेंद्र खन्ना महंत संदीपन शर्मा आदि मौजूद रहे। बाबा अद्भुत व अलौकिक बाबा महाकाल श्रृंगार स्वरूप विजय मित्तल एवं उनकी टीम ने किया।