Ghaziabad News 24 मार्च (एजेंसी) गाजियाबाद कराते स्कूल द्वारा फोर्थ नार्थ वेस्ट इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। गांैर सिटी के डीएफएस पैलेस में हुई चैंपियनशिप में सैकडों खिलाडियों ने भाग लिया। गाजियाबाद कराते स्कूल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन ेिकया तथा दो स्वर्ण समेत 10. पदक जीते। रिया सिंह व प्रिंस गुप्ता को स्वर्ण पदक मिला।
कैफ अली व लक्ष्य कुमार ने रजत पदक जीता। वहीं स्नेहा कुमारी, जिया सिंह, दीपू सिंह, सोनम कश्यप, शिया सिंह व प्रियांशु कश्यप ने कांस्य पदक जीता। आर के सप्रू आदि पदाधिकारियों ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई दी।