गाजियाबाद 02 मार्च (एजेंसी) प्राइड खेल समिति व राजकुमार गोयल इंस्टीटयूट की ओर से कबडडी लीग का आयोजन किया गया। लीग में आठ टीमों ने भाग लिया। कबडडी लीग का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल त्यागी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश यौद्वा के कबडडी कोच अर्जुन सिंह, राहुल चैधरी डैनी, उत्तर प्रदेश यौद्वा के प्लेयर रोहित चैधरी, अक्षत गोयल व ऋचा सूद ने किया।
योगा प्लेयर निशा शर्मा, वरूण शर्मा व अंकित शर्मा ने योगा की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कबडडी टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। समिति के अध्यक्ष राहुल सहलोत, उपाध्यक्ष गौरव सहलोत, सचिव वीरेंद्र त्यागी, मन्ना चैधरी, गौरव डबास आदि भी मौजूद रहे।