- 782 को कुत्तों ने और 380 को बंदरों ने काटकर घायल किया
- रिकार्ड तोड़ 1,162 लोगों ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाई
- दोपहर को भी कुत्तों का झुंड वार करता है
Ghaziabad News, 25 मार्च (एजेंसी)। शहर के गली-मोहल्लों में घूमने वाले कुत्ते कटखने हो चले हैं। छतों और पेड़ों पर उछल कूद करने वाले बंदर भी लोगों को शिकार बना रहे हैं। बच्चे और महिलाएं अधिक इनका शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि विगत सात दिनों में रिकार्ड तोड़ 1,162 लोगों ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाई हैं। इनमें 782 को कुत्तों ने और 380 को बंदरों ने काटकर घायल किया है।
इसी क्रम में जनवरी 2020 से लेकर 25 मार्च 2021 तक जिले के 28,541 लोगों को कुत्तों और बंदरों ने घायल किया है। किसी की टांग तो किसी के हाथ में काटा गया है। बच्चों को अधिक निशाना बनाया जा रहा है। कई बच्चों को कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल तक किया है। पाश इलाकों में रात के समय ही नहीं दोपहर को भी कुत्तों का झुंड वार करता है। बंदरों का दल भी लोगों पर झपट रहा है।
जिला एमएमजी अस्पताल में एआरवी लगवाने पहुंचे लोगों का विवरण
तिथि एआरवी लगवाई गई
18 मार्च………………….104
19 मार्च ………………….195
20 मार्च…………………. 145
22 मार्च ………………….178
23 मार्च…………………. 201
24 मार्च…………………. 198
25 मार्च ………………….141