Ghaziabad News : सीसीएसयू की वार्षिक परीक्षा अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा को लेकर सीसीएसयू यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली बीए, एमए, बीकॉम, एमकॉम, बीएससी, एमएससी आदि की वार्षिकी परीक्षा में जिले के लगभग 20 हजार छात्र व छात्राएं भाग लेंगे।
शासन के निर्देशानुसार जून माह के अंत तक यूनिवर्सिटी को रिजल्ट भी घोषित कर देने होंगे। इसी के चलते सीसीएसयू यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) ने अप्रैल माह के पले सप्ताह से परीक्षा शुरू कराने का निर्णय लिया है, जिससे रिजल्ट समय से घोषित किया जा सके।
विवि के परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जून के अंत तक तक हर हाल में वार्षिकी परीक्षा के परिणाम जारी होने हैं। यह तब ही होगा, जब परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएं। छात्र व छात्राओं को तैयारी के लिए पूरा समय दिया गया है और ऑफलाइन के साथ आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है।
Web Title: