गाजियाबाद 02 मार्च (एजेंसी) भारत विकास परिषद गाजियाबाद की मुख्य शाखा का चुनाव प्रांत द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी व भारत को जानो के चेयरमैन पंकज सक्सेना की देखरेख में हुआ। चुनाव में प्रवेश चंद्र गुप्ता को अध्यक्षए दीपक अग्रवाल को सचिव व सुधीर कुमार दादू को कोषाध्यक्ष चुना गया। महिला संयोजिका साधना विश्नोई काे बनाया गया।
चुनाव अधिकारी पंकज सक्सेना व रुचि सक्सेना का माला पहना करए शाल ओढाकर व पुस्तकों का सेट देकर स्वागत किया गया। वरिष्ठ सदस्य योगेश गुप्ताए राकेश कुमार मिश्राए मीरा मिश्राए प्रमोद कुमार सिंघल व रुचि सिंघल को क्लब की सदस्यता दिलाई गई। डाॅ अशोक कुमार जैन ने सभी आभार व्यक्त किया व संचालन प्रभाकर जे पी ने किया।