Ghaziabad News 20 मार्च (एजेंसी) सेमेस्टर प्रणाली के तहत संचालित परम्परागत पाठयक्रमों के स्टूडेंटस के पास परीक्षा फार्म भरने का आज अंतिम दिन है। परीक्षा फार्म के साथ वे परीक्षा शुल्क भी शनिवार 20 मार्च तक आॅनलाइन भर सकेंगे। चैघरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर प्रणाली के तहत संचालित परास्नातक स्तर के परम्परागत पाठयक्रमों एम ए, एम काॅम, एमएससी, एमएससी कृषि, एलएलएम के सत्र 2020-21 की विषम सेमेस्टर की पहले सेमेस्टर, स्नातक स्तर के बीएससी कृषि, बीएससी गृहविज्ञान त्रिवर्षीय के पहले सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, बेक पेपर परीक्षा व भूतपूर्व छात्र परीक्षा के लिए आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की थी।
बडी संख्या में स्टूडेंटस के फार्म ना भर पाने के कारण विश्वविद्यालय ने अंतिम डेट 17 मार्च से बढाकर 20 मार्च कर दी थी। इस प्रकार एम ए, एम काॅम, एमएससी, एमएससी कृषि, एलएलएम के सत्र 2020-21 की विषम सेमेस्टर की पहले सेमेस्टर तथा स्नातक स्तर के बीएससी कृषि, बीएससी गृहविज्ञान त्रिवर्षीय के पहले सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, बेक पेपर परीक्षा व भूतपूर्व छात्र परीक्षा के लिए आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा शुल्क जमा कराने का आज अंतिम दिन है। भरे गए परीक्षा फार्म को स्टूडेंटस काॅलेजों में 22 मार्च तक जमा कर सकेंगे और काॅलेज भरे गए फार्मो को विश्वविद्यालय में 24 मार्च तक जमा करा सकेंगे।