गाजियाबाद में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : प्रभाकर
Ghaziabad News 27 सितम्बर (एजेंसी) पूर्व भारतीय खिलाडी मनोज प्रभाकर अब शहर के क्रिकेट खिलाडियों की प्रतिभा को निखारेंगे। इसके लिए उन्होंने वीवीआईपी इंस्टीटयूट ऑफ क्रिकेट से हाथ मिलाया है। खिलाडियों को प्रशिक्षण वीवीआईपी स्टेडियम में दिया जाएगा। गुरूवार को प्रेस वार्ता में मनोज प्रभाकर ने कहा कि गाजियाबाद में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, मगर अच्छी कोचिंग, जिम व ट्रेनर की कमी के चलते ही सुरेश रैना के बाद यहां का कोई खिलाडी नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर छाप नहीं छोड पाया है।
आईपीएल ने क्रिकेट खेल के स्वरूप को बदला
वे खुद गाजियाबाद के हैं, इसी के चलते उन्होंने यहां की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने का निर्णय लिया है और इसके लिए वे वीवीआईपी स्टेडियम में वीवीआईपी इंस्टीटयूट ऑफ क्रिकेट में खिलाडियों को प्रशिक्षण देंगे। इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें खेलने का जो भी अनुभव है, उसका लाभ यहां के खिलाडी उठाएंगे। जो खिलाडी अच्छा करके दिखाएंगे, उन्हें दिल्ली लीग समेत अन्य टूर्नामेंट में खेलने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट खेल के स्वरूप को ही बदल दिया है।
देश में अच्छे स्विंग गेंदबाजों की कमी
यही कारण है कि आज विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को भी स्विंग गेंदबाजी के आगे संघर्ष करना पड रहा है। आज गेंदबाज हो या बल्लेबाज वह सिर्फ तेजी पर ही ध्यान देता है। गति निकालने के चक्कर में गेंदबाज तो तेजी से रन बनाने के चक्कर में बल्लेबाज जल्दी-जल्दी घायल हो रहे हैं। देश में अच्छे स्विंग गेंदबाजों की कमी है और इसे दूर करने के लिए अच्छी कोचिंग, अच्छे जिम व अच्छे ट्रेनर की जरूरत है।
यह भी देखें