निःसंतान दंपतियों के लिए मुफ़्त शिविर का आयोजन
Ghaziabad News 08 सितम्बर (एजेंसी) अपोलो फ़र्टिलिटी की तरफ़ से निःसंतान दंपतियों के लिए मुफ़्त शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रताप विहार स्थित पं. सुंदरलाल मल्टी स्पेशीलिटी हॉस्पिटल में किया जाएगा। शिविर की आयोजक सीनियर डॉक्टर मालती मधु ने बताया कि निःसंतान दंपतियों के लिए मुफ़्त शिविर को 14 सितंबर को लगेगा।
बहुत से दंपत्ति संतान सुख का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि आज ऐसे दंपत्तियों की संख्या लगातार बढ रही है, जिनकी शादी को कई वर्ष हो गए हैं, फिर भी उनके कोई संतान नहीं है। इनमें से बहुत से दंपत्ति संतान सुख का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, अगर उनका इलाज ठीक प्रकार से हो। बहुत से दंपत्ति आर्थिक स्थिति के चलते इलाज तो दूर डॉक्टरों से सलाह तक नहीं ले पाते हैं।
14 सितंबर को नि:शुल्क शिविर का आयोजन
ऐसे दंपत्तियों को इलाज मिल सके और वे भी संतान सुख प्राप्त कर सकें, इसके लिए ही अपोलो फ़र्टिलिटी द्वारा 14 सितंबर को पंण् सुंदरलाल मल्टी स्पेशीलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी देखें