यात्रा पर रोक लगाने व श्रद्धालुओं से भीड ना लगाने की अपील
Ghaziabad News, 16 जुलाई (एजेंसी), उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है, मगर यूपी सरकार ने इस पर रोक नहीं लगाई है। ऐसे में कावड़िएं मुरादनगर.गढ़ आदि से गंगाजल लाने की बात कर रहे हैं। इससे गाजियाबादए हापुड व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना फैल सकता है। कोरोना के खतरे को देखते हुए धर्माचार्य भी यात्रा पर रोक लगाने व श्रद्धालुओं से भीड ना लगाने की अपील कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं को यात्रा से बचना चाहिए
ज्योतिष भास्कर पंडित मुकेश चंद शास्त्री ने कहा कि कोई भी सच्चा श्रद्धालु यह नहीं चाहेगा कि उसकी लापरवाही से उसकीए उसके परिवार की या किसी अन्य की जान खतरे में पडे। वैसे भी भगवान तो हर जगह हैं। अतः श्रद्धालुओं को यात्रा से बचना चाहिए और घर पर या घर के आसपास ही भगवान का गंगाजल से अभिषेक करना चाहिएए इससे भी भोलेनाथ प्रसन्न हो जाएंगे और कृपा करेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार को भी कांवड यात्रा पर रोक लगा देनी चाहिए
हनुमान-शनि मंदिर सेक्टर 23 के पंडित सुरेंद्र तिवारी शास्त्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से बहुत लोगों की जान गई। अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को भी कांवड यात्रा पर रोक लगा देनी चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो श्रद्धालुओं को घर में रखे गंगाजल से ही भगवान को जलाभिषेक करना चाहिए। उन्हें मुरादनगर या ब्रजघाट जैसी जगह पर जाने से बचना चाहिए ताकि कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सके।
भोलेनाथ का घर पर रखे गंगाजल से भी अभिषेक करना चाहिए
आचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी कांवड़ यात्रा रोक देनी चाहिए। यदि सरकार रोक ना लगाए तो श्रद्धालुओं को मुरादनगर- ब्रजघाट जाने की बजाय भोलेनाथ का घर पर रखे गंगाजल से भी अभिषेक करना चाहिए, वे उसी से प्रसन्न हो जाएंगे। वैसे भी दूसरों की जान की रक्षा करना भी सच्ची भक्ति ही है। ऐसा तब होगा जब हम घर पर ही रहेंगे और भीड नहीं लगाएंगे।
यह भी देखें