मोंटू चंदेल पर हमला कब्रिस्तान के पास किया
Ghaziabad News 31 अगस्त (एजेंसी) साहिबाबाद की पप्पू कलोनी निवासी मोंटू चंदेल पर गनर की मौजूदगी में छह-सात लोगों ने हमला कर दिया। गनर ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए मोंटू चंदेल को उनके चंगुल से निकालकर जान बचाई। मोंटू चंदेल पर यह हमला कब्रिस्तान के पास किया गया।
धर्म परिवर्तन किए जाने का विरोध किया
बाल्मीकि समाज के मोंटू चंदेल ने करहैडा गांव में समाज के लोगों को बहला फुसला कर सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन किए जाने का विरोध किया था और थाना साहिबाबाद में एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से कुछ लोग मोंटू से दुश्मनी मानकर उनकी हत्या करने के प्रयास में थे। खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने उन्हें गनर मुहैया कराया था।
साहिबाबाद पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई
बताया जा रहा है कि मोंटू चंदेल पर हमला करने वाला एक हमलावर पुलिस की वर्दी में था। शोर सुनकर लोग दौड़े तो हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस की वर्दी में शामिल हमलावर अपने घर में छुप गया, जिसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने थाना साहिबाबाद पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।
यह भी देखें