आक्रोशित परिजनों ने घंटों शव का अंतिम संस्कार नहीं किया
Loni, 16 अक्टूबर (एजेंसी)। आभूषण विक्रेता के पति का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर लोनी पहुंचा। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी व उसकी पत्नी को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर शव को इंद्रापुरी चौकी के सामने रखकर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया और जबरन पास के श्मशान ले गई, वहां भी आक्रोशित परिजनों ने घंटों शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। थाना प्रभारी ने किसी तरह परिजनों को आश्वासन देकर शांत कराया तब जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई
गौरतलब है कि गुरुवार शाम ट्रॉनिका सिटी थाने की पूजा कॉलोनी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने आभूषण विक्रेता सोनम के पति रामकुमार वर्मा की उन्हीं की दुकान पर मासूम बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार दोपहर रामकुमार वर्मा का शव पोस्टमार्टम के बाद लोनी पहुंचा। परिजन शव को इंद्रापुरी चौकी के सामने ले आए तथा सड़क पर ले जाकर जाम लगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सड़क से पहले नाला रोड पर ही रोक दिया। कुछ देर वहां हंगामा करने के बाद पुलिस उन्हें शव के साथ जबरन पास ही संगम विहार कॉलोनी के श्मशान में ले गई। पुलिस ने श्मशान में चिता तैयार कराकर शव को उस पर रखवा दिया, लेकिन परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हुए।
अधिकारियों तक उनकी मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया
परिजनों की मांग थी कि पुलिस जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजे तथा मृतक रामकुमार वर्मा की पत्नी को शासन प्रशासन से उचित आर्थिक मदद मिले। काफी देर तक पुलिस व परिजनों के बीच जद्दोजहद होती रही। लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी ने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी तथा आर्थिक मदद के लिए अधिकारियों तक उनकी मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। थाना प्रभारी रविन्द्र चंद पंत का कहना है कि कई पुलिस टीम जांच कर रही हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
यह भी देखें