Ghaziabad News | गजियाबाद पैरेंट्स असोसिएशन ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चो को शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के अहम हिस्सा नो डिटेंशन पालिसी के तहत अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की है। मांग को लेकर संस्था ने गुरूवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लगभग 11 महीने प्रदेश के सभी स्कूल पूर्णतया बंद रहे। पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दी गई। निजी स्कूलों की मनमानियों और संसाधनों के अभाव के चलते लगभग 56 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा से भी वंचित भी रहना पड़ा, जिससे अभिभावक व बच्चे दोनों ही मानसिक तनाव में हैं। अतः बच्चों के भविष्य व कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुए संकट को ध्यान में रखते हुये नो डिटेंशन पालिसी के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट करने का आदेश दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में विनय कक्कड़, संजय शर्मा, कौशल ठाकुर, नरेश कसोना, कौशलेन्द्र सिंह, जसवीर रावत , साधना सिंह आदि शामिल थे।