25 पैसे किलो गन्ने पर बढ़ाना तो ऊंट के मुंह में जीरे के समान
Ghaziabad News 29 सितम्बर (एजेंसी) रालोद के वरिष्ठ नेता अमरजीत बिडडी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ने पर 4 साल में 25 पैसे प्रति किलो बढ़ाकर किसानों के साथ मजाक किया है। इससे एक बार यह बात साबित हो गई है कि भाजपा सरकार को किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। अमरजीत बिडडी ने बकहा कि 25 पैसे किलो गन्ने पर बढ़ाना तो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
बिजली का बिल कितना महंगा हो गया
सरकार ऐसे ही कहती है किसानों की आय दोगुनी करेंगे। गन्ने का रेट किसानों के लिए लाभकारी नहीं है, वरन उनका नुकसान करने वाला है। 352 रूपये प्रति कुंटल की लागत गन्ने पर आती है। बिजली का बिल कितना महंगा हो गया। यूरिया व डीएपी के रेट बहुत बढ गए हैं।
यह भी पढे : समाजवादी व्यापार सभा के मेरठ मंडलीय सम्मेलन में व्यापारियों को किया गया सम्मानित
विधानसभा चुनाव में किसान सबक सिखाएंगे
ऐसे में किसान का खेती करना घाटे का सौदा हो गया है। यह पहली सरकार ऐसी है, जिसकी किताब में किसान के नाम का कॉलम ही नहीं है। इसने अपनी किताब से किसानों का पन्ना ही फाड़ कर फेंक दिया है। यह सरकार किसान विरोधी सरकार है और विधानसभा चुनाव में किसान इसे सबक सिखाएंगे।
यह भी देखें