कैंप का आयोजन बी ब्लॉक सेक्टर 11 विजयनगर में किया
Ghaziabad News 29 सितम्बर (एजेंसी) भाजपा के युवा नेता मोहित बैसला ने सोमवार को आलोकी अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन किया। कैंप का आयोजन बी ब्लॉक सेक्टर 11 विजयनगर में किया गया। कैंप का लाभ लेने के लिए सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
क्षेत्र के निवासी कैंप में पहुंचे, निशुल्क चेकअप कराया
विजयनगर के सेक्टर 11 ही नहीं पूरे लाइनपार क्षेत्र के निवासी कैंप में पहुंचे व अपना निशुल्क चेकअप कराया। सैकडों लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। कैंप का उदघाटन भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया। उन्होंने मोहित बैसला का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इससे जरूरतमंद अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे। भाजपा के युवा नेता मोहित बैसला ने कहा कि बडी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराने में असमर्थ हैं।
अस्पताल जरूरतमंदों की सेवा के लिए हर समय तत्पर
इससे उन्हें अपनी बीमारियों का पता नहीं चल पाता है, जिससे उन्हें दिक्कत होती है। वे अपने स्वास्थ्य का लाभ उठा सकें, इस उददेश्य से ही कैंप का आयोजन किया गया और आगे भी कैंप लगाए जाएंगे। आलोकी अस्पताल के निदेशक आलोक शर्मा ने कहा कि आलोकी अस्पताल जरूरतमंदों की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहता है। उनकी मदद की जब भी जरूरत होगी, अस्पताल उनका हमेशा साथ देगा।
यह भी देखें