पदाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर यह निर्णय लिया
Ghaziabad News 27 सितम्बर (एजेंसी) घंटाघर बाजार में लगने वाले जाम का अब समाधान होगा। इसके लिए घंटाघर चौक के दोनों तरफ स्थायी यू कट बनाये जाएंगे। साथ ही चौक पर पैदल पार करने के लिए सड़क से ऊंचा रास्ता बनाया जायेगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी, पीडब्ल्यूडी के जेई, एई तथा व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर यह निर्णय लिया।
महानगर संयोजक को समस्या का हल निकलवाने के निर्देश
जाम के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा सड़क के डिवाइडरों को बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों का परेशानी होने लगी तो उन्होंने यह मामला राज्यमंत्री अतुल गर्ग के समक्ष रखा। अतुल गर्ग ने अपने प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक अनुज मित्तल को समस्या का हल निकलवाने के निर्देश दिये।
सड़क से ऊंचा रास्ता बनाए जाने का निर्णय लिया
गुरूवार को समस्या के समाधान के लिए घंटाघर चौक के दोनों तरफ स्थायी यू कट व चौक पर पैदल पार करने के लिए सड़क से ऊंचा रास्ता बनाए जाने का निर्णय लिया गया। राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने लखनऊ से ऑनलाइन अधिकारियो को जल्दी ही समस्या के समाधान के निर्देश दिए। विपिन गर्ग, उमेश भाटी, मनोज यादव, संजीव लाहौरिया, देवेन्द्र गोयल, दर्शन सिंह, ललित कपूर, नंदकिशोर, मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि भी मौजूद रहे।
यह भी देखें