वकील के परिजन को नौकरी व 50 लाख की सहायता मांगी
Ghaziabad, 20 अक्टूबर (एजेंसी)। कचहरी के अधिवक्ताओं ने शाहजहांपुर अदालत परिसर में हुए वकील की हत्या के विरोध में बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मृतक अधिवक्ता परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और प्रदेश में एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने मांग की।
अधिवक्ता पैदल जिलाधिकारी कार्यालय तक गए
बीते 10 अक्तूबर को शाहजहांपुर के जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे यहां के अधिवक्ताओं में रोष है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीष त्यागी ने बताया कि शाहजहांपुर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या की घटना दुखद है। बार असोसिएशन इस घटना की निंदा की है। इसी घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन देने के लिए कचहरी के बार सभागार से अधिवक्ता पैदल जिलाधिकारी कार्यालय तक गए।
रोजाना प्रवेश गेट पर चेकिंग व्यवस्था शुरू की जाए
ज्ञापन में मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग प्रमुख है। अध्यक्ष ने कहा कि कचहरी परिसर में रोजाना प्रवेश गेट पर चेकिंग व्यवस्था शुरू की जाए। रोजाना अदालती कार्य से करीब 10 हजार लोग आते-जाते हैं। इसके लिए कचहरी गेट पर ही चेकिंग व्यवस्था होनी चाहिए। गेट की जांच के बाद ही लोगों को कचहरी में प्रवेश दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सचिव मनमोहन शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी, ओमवीर सिंह रावल, सचिन गुप्ता, दीपक शर्मा, हरेंद्र यादव आद अधिवक्ता शामिल रहे।
यह भी देखें