श्री कृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई
Ghaziabad News 08 सितम्बर (एजेंसी) हिंडन नदी मोक्ष धाम स्थित हर नंदेश्वर महादेव मंदिर भगवान श्री कृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। भगवान के भजनों का आनंद लेने के लिए समारोह में बडी संख्या में श्रद्धालु आए। महंत कैलाश गिरी ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की।
भजनों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे
उन्होंने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी दिने घोड़े दिने और दिने पालकी, हाथी घोड़े झुंझुनू बाजे चश्मा खिलौने भी बांटे भजन से जब नंद बाबा को बधाई दी तो हर कोई झूम उठा। कन्हैया मेरी नस का नगीना रे,
यशोमती मैया से बोले नंदलाला राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
दही बेचन को राधा चली कन्हैया जी को प्यारी लगी,
लाला जन्म सुन आई रे मैया दे दे बधाई रे, सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया आदि भजनों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे।
प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया
आरती के बाद हलवा कढ़ी चावल फल का भोग भगवान को लगाया और उसका प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया।
यह भी देखें