Ghaziabad News : एचआरआईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशंस के 17 स्टूडेंटस का चयन बजाज मोटर्स (Bajaj motors) में हुआ है। बजाज मोटर्स से आए अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के बाद स्टूडेंटस का चयन किया।
उन्होंने स्टूडेंटस को छात्र जीवन से अलग हटकर आने वाले चैलेंज को समझाया। साथ ही कंपनी के बारे में भी बताया। एचआरआईटी ग्रुप के वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवालए डायरेक्टर जनरल डाॅ वी के जैनए ग्रुप डायरेक्टर डाॅ एन के शर्माए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Web Title: