Ghaziabad News 14 मार्च (एजेंसी) चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एलएलबी तीन वर्षीय पाठयक्रम में प्रवेश का अंतिम मौक दिया है। प्रवेश उन छात्र.छात्राओं को ही मिलेगाए जिन्होंने अपना पंजीकरण करा रखा हैए मगर अभी तक प्रवेश नहीं मिल पाया था। इस सम्बंध में विश्वविद्यालय की ओर से काॅलेजों को दिशा.निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश समन्वयक के अनुसार प्रवेश के लिए छात्र.छात्राओं को 15 मार्च तक अपनी लाॅगइन आईडी से ब्लैंक आॅफर लेटर डाउनलोड करना होगा।
ब्लैंक आॅफर लेटर में छात्र.छात्राएं अपनी मर्जी से ऐसे किसी भी काॅलेज का नाम भर सकेंगे जिसे में सीट खाली हैं। भरे गए ब्लैंक आॅफर लेटर को सोमवार 15 मार्च को काॅलेजों में जमा करना होगा। काॅलेज जमा किए ब्लैंक आॅफर लेटर से खाली पडी सीटों के अनुसार वरीयता व प्रतीक्षा सूची जारी कर मंगलवार 16 मार्च को प्रवेश ले सकेंगे। काॅलेज जो प्रवेश लेंगेए उन्हें 16 मार्च को ही वेरीफाई करते हुए उसका विवरण विश्वविद्यालय को देना होगा।