गाजियाबाद 11 मार्च (एजेंसी) सीसीएसयू की ओर से एमबीए के थर्ड सेमेस्टर की मुख्य व बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी और छह अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। प्रत्येक पेपर के बाद स्टूडेंटस को एक दिन या उससे अधिक दिन का अवकाश भी तैयारियों के लिए मिलेगा।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कोड एमएचए की परीक्षा 17 मार्चए कोड एमएचए 303 की परीक्षा 19 मार्चए कोड एमएचए 304 की परीक्षा 22 मार्चए कोड एमएचए 305 की परीक्षा 24 मार्चए कोड एमएचए 306 की परीक्षा 26 मार्चए कोड एमएचए 308 की परीक्षा 31 मार्चए कोड 307 की परीक्षा एक अप्रेल तथा कोड एमएचए की परीक्षा छह अप्रैल को हो