Ghaziabad News 13 मार्च (एजेंसी) सेकेंड इनिंग क्रिकेट ग्राउंड मे चल रहे प्रथम हरीप्रसाद मेमोरियल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच शुक्रवार को एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस व द्रोणाचार्य क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। मैच में एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस 21 रन से विजयी रही। मैच में एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 40 ओवर मे 9 विकेट पर 187 रन बनाये। सत्यम सिंह ने नाबाद 43 रनए सक्षम मिश्रा ने 28 रन व ऋषि शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया।
सक्षम कुमार ने दो विकेट लिए। जवाब में द्रोणाचार्य क्रिकेट अकैडमी की टीम निर्धारित 40 ओवर मे 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। रूपक अग्रवाल ने 42 व मनदीप सिंह ने 24 रन का योगदान दिया। एकलव्य सिंह ने तीन व शौर्य श्रीवास्तव ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ़ दा मैच पुरस्कार एकलव्य सिंह को दिया गया।