वाहन लूट करने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
Ghaziabad News, मुरादनगर, 01 सितंबर (वेब वार्ता)। बुक करके ऑटो लूटने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है। पकडे गए बदमाश बुक करके सुनसान स्थान पर ले जाकर चालक के साथ मारपीट कर वाहन लूट लेते है। गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर लूटा
सीओ सदर केएन पांडे ने बताया कि गत 10 जुलाई को गांव खिदौड़ा निवासी सतीश कुमार से एक युवक ने मेरठ जाने के लिए ऑटो बुक किया था। जब वह गंगनहर पुल पर पहुंचे तो वह उसे जलालाबाद मार्ग पर ले गए। जहां पर हथियारों के बल पर बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर नकदी व ऑटो लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, एक बदमाश फरार
सीओ सदर ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस ने चैकिंग के दौरान गंगनहर पटरी पर रेलवे पुल के पास चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया ,जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। पकडे गए बदमाशों ने अपना नाम चांद ,वसीम,शाहिद निवासी गांव मानकी बताया। जबकि चौथे बदमाश किशोर है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया ऑटो ,मोबाइल ,1120 रुपये व तीन चाकू बरामद किए है। सीओ सदर ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी देखें